374
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं। फिल्म की रिलीज के पहले इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार से ही ‘विक्रांत रोणा’ का कारोबार दिन-ब-दिन कम हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।अनूप भंडारी के निर्देशन में बनी ‘विक्रांत रोणा’ में पहली बार किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी देखने को मिली है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र करती है। इस फिल्म के प्रमोशन में किच्चा सुदीप और जैकलीन का साथ देने के लिए सलमान खान भी आए थे