आदित्य रॉय कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना वेडिंग प्लान बताया है। आदित्य और अनन्या के अफेयर के चर्चे ‘कॉफी विद करण’ में करण के हिंट देने के बाद से शुरू हुए हैं।पिछले कुछ समय से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अनन्या पांडे ने आदित्य को हॉट बताया था और करण ने भी दोनों के रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया था। इसके बाद से ही दोनों की रिलेशनशिप को लेकर खूब बातें हो रही हैं। वहीं, अब आदित्य रॉय कपूर ने भी अपने वेडिंग प्लान पर बात की है।आदित्य रॉय कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान जब शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से शादी में विश्वास करता हूं। अगर होनी होगी तो हो जाएगी। ये ऐसे कुछ नहीं है, जिसे में मेनिफेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर दिन को रोजाना की तरह लेता हूं। ऐसे में जब भी शादी होने होगी हो जाएगी। मेरा अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। शादी जब होगी हो ही जाएगी।’
369
previous post