जानलेवा हमला करना कोई मर्दानगी नहीं कायरता है: सीएम ‎शिंदे

by sadmin

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि बीते मंगलवार की शाम को अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 शिवसेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। पूर्व मंत्री उदय सामंत ने बताया कि दो से तीन लोग हाथ में बेसबॉल की स्टीक व पत्थर लेकर आए और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हमलावर मेरे पीछे या फिर सीएम शिंदे के काफिले के पीछे लगे हुए थे। पूर्व मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री से फोन पर बात हुई, उन्हें घटना की जानकारी दे दी है। उदय सामंत की कार पर जहां हमला हुआ, उससे कुछ देर पहले ही आदित्य ठाकरे की रैली थी। उदय सामंत ने इस हमले को प्री-प्लांड बताया है। वहीं सीएम शिंदे ने उदय सामंत पर हुए हमले को लेकर कहा कि इस तरह से जानलेवा हमला करना कोई मर्दानगी नहीं कायरता है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हो रही है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। अपराध होने पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को बोलना नही पड़ता, जो कोई भी बयानों के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुझे राज्य में शांति चाहिए। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा ‎कि मैंने अभी इसके बारे में मीडिया के माध्यम से सुना है। मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं क्योंकि आने वाले चुनावों में लोग सबक सिखाएंगे। यह भीड़ में से कोई भी हो लेकिन हम शांति की अपील करेंगे, जो हम सभी चाहते हैं।
वहीं भाजपा नेता प्रसाद लाड ने उदय सामंत पर हुए हमले को लेकर कहा कि उदय सामंत पर हुए हमले का हम विरोध करते हैं। यह हमला बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिकों ने नही, बल्कि उद्धव ठाकरे के शिवसैनिकों ने किया है। उदय सामंत को पीछे से वार करके मारने की कोशिश की गई है, जिस तरह से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने पीठ में खंजर भोंका है, उसी तरह से उनके कार्यकर्ताओं ने उदय सामंत के साथ किया है। इसका जवाब उसी तरह से दिया जाएगा। उदय सामंत आपके साथ बीजेपी और पूरा महाराष्ट्र है।

Related Articles

Leave a Comment