45
मुंबई । शिवसेना में कब्जे की जंग तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में शिवसेना में किसका कब्जा है। इसको लेकर लड़ाई चल रही है। वहीं मुंबई की सड़कों और शिवसेना के कई कार्यालयों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े शुरू हो गए हैं। हाल ही में पार्टी दफ्तर में बाला साहब ठाकरे और उद्धव ठाकरे के फोटो के बगल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का फोटो लगाने पर विवाद हो गया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उद्धव ठाकरे एवं शिंदे समर्थकों के बीच मारपीट हुई।जिसके कारण मुंबई और ठाणे के कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।