बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर फिल्ममेकर रिया कपूर के साथ काम करने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया और बताया कि ‘मैं रिया कपूर के साथ एक फिल्म कर रही हूं। ये ‘वीरे दी वेडिंग 2′ नहीं है। यह फिल्म तीन औरतों पर बेस्ड है। ये बाकी फिल्मों से थोड़ी अलग होने वाली है। यह बहुत कूल और फन स्टोरी है।’ ‘इस फिल्म के लिए रिया ने दो शानदार एक्टर्स को चुन लिया है। लेकिन मैं अभी इसकी कास्ट का खुलासा नहीं कर सकती हूं। मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उस पल का इंतजार नहीं कर सकती, जब रिया इस फिल्म का अनाउंसमेंट करेंगी। इसकी शूटिंग इस साल के आखिरी या जनवरी तक शुरू होगी। करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो अपनी ओटीटी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं किया गया है।
52
previous post