शहनाज गिल विदेश में मचाएगी धमाल

by sadmin

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल अब सभी की चहेती बन गई हैं। और जल्दी ही बॉलीवुड में भी धमाल मचाएंगी। अब शहनाज जल्द ही बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ वर्ल्ड टूर पर धमाल मचाने वाली हैं। जिसका एक वीडियो उन्होंने ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल संजय दत्त और अरशद के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में संजय और अरशद कहते हैं कि, इस बार उनके साथ शहनाज गिल भी होंगी।  वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं तो चली संजू बाबा के साथ अमेरिका और कनाडा अगले महीने से शुरू होगा टूर’। संजय दत्त का कॉन्सर्ट यूएस और कनाडा में होने वाला है, जहां संजय, अरशद और शहनाज के अलावा बोमन ईरानी, नीति मोहन, मोनी रॉय, मनीष पॉल,अमित मिश्रा और ईशा कोपिकर भी नजर आएंगे

Related Articles

Leave a Comment