59
दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन तथा सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल के भाव में सुधार आया जबकि मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला तेल और सोयाबीन डीगम तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बुधवार को पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई।संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 25 रुपये और मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई |वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल बाजार मंदी की चपेट में है। तेल आयातक और तेल उद्योग भारी संकट से जूझ रहे हैं।