पिछले 2 दिन में 20 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़कने के बाद बुधवार को जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयरों में बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर फिलहाल 5.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 43.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। दिन के कारोबार के दौरान जोमैटो के शेयरों ने 44.40 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 40.55 रुपये है।ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, जोमैटो के शेयरों पर बुलिश है। जेफरीज का मानना है कि जोमैटो के शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए शानदार दांव हो सकता है। जेफरीज का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में करेंट शेयर प्राइस से 130 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों को 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज का मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में फूड डिलीवरी कंपनी के एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) और ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
53
previous post
आइएमएफ ने घटाई विकास दर
next post