लंदन । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपाक्स को वैश्विक संकट घोषित किया जाए या नहीं यह घोषित करने के लिए एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बैठक बुलाई है। कुछ वैज्ञानिकों ने कहा है कि अफ्रीका और विकसित देशों में संक्रमण फैलने के तरीकों में स्पष्ट अंतर होना किसी समन्वित प्रतिक्रिया को जटिल बना देगा। अफ्रीकी अधिकारियों ने कहा कि वह पहले से ही महाद्वीप की महामारी को आपातकाल मान रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य जगह मंकीपॉक्स के मामूली प्रकार की मौजूदगी पर आपातकाल की घोषणा करना गैर जरूरी है, भले ही वायरस पर नियंत्रण नहीं हो सके। अफ्रीका के पश्चिमी और मध्य के कई हिस्सों में मंकीपॉक्स दशकों से मौजूद है, जहां बीमार जंगली पशु कभी-कभी ग्रामीण लोगों को संक्रमित करते हैं। लेकिन यूरोप, उत्तर अमेरिका और अन्य जगहों पर कम से कम मई से समलैंगिक और बाइसेक्सुअल लोगों में यह बीमारी फैली है। अमीर देशों में यह बीमारी यौन संबंध से फैलने की आशंका जताई गई है, खासकर स्पेन और बेल्जियम जैसे देशों में जहां माना जा रहा है कि रेव पार्टियों से इसका प्रसार हुआ है। दुनिया भर में अब मंकीपॉक्स के 15,000 मामले सामने आए हैं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों ने लाखों टीके खरीदे हैं, जबकि अफ्रीका को एक भी टीका नहीं मिला है, जहां मंकीपॉक्स का अधिक गंभीर प्रकार पहले ही 70 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। ब्रिटेन के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. पॉल हंटर ने कहा कि अमीर देशों से अभी तक मंकीपॉक्स से किसी मौत की सूचना नहीं है। लेकिन अफ्रीका में जारी इसका प्रकोप यूरोप और उत्तरी अमेरिका में इसके प्रकोप से लगभग पूरी तरह अलग है। हंटर पहले संक्रामक रोगों पर डब्ल्यूएचओ को सलाह दे चुके हैं। विश्व निकाय संयुक्त राष्ट्र संघ की स्वास्थ्य एजेंसी ने इस सप्ताह कहा कि अफ्रीका के बाहर मिले मंकीपॉक्स के 99 फीसदी मामले पुरुषों से जुड़े हैं, इसमें भी 98 फीसदी मरीज वे पुरुष हैं जिन्होंने किसी पुरुष से यौन संबंध बनाया। हालांकि यह रोग किसी भी उस व्यक्ति को हो सकता है, जो मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी से निकट शारीरिक संपर्क में है। एंग्लिया विश्वविद्यालय में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. पॉल हंटर ने कहा बहुत सक्रिय समलैंगिक गिरोह में ऐसे पुरुष होते हैं, जो नहीं चाहते कि लोग यह जानें कि वे क्या कर रहे हैं, खुद उन्हें भी नहीं पता होता कि वे किसके साथ यौन संबंध बना रहे हैं। कांगो इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च में वैश्विक स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करने वाले एक विषाणु विशेषज्ञ डॉ. प्लासाइड मबाला ने कहा अफ्रीका और पश्चिम के रोगियों में ध्यान देने योग्य अंतर हैं। डा. प्लासाइड मबाला ने कहा हम यहां (कांगो में) मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों में बहुत जल्दी, तीन से चार दिनों के बाद घाव देखते हैं। लेकिन ब्रिटेन और अमेरिका सहित अन्य देशों में चिकित्सक कुछ संक्रमित लोगों में केवल एक या दो घाव देखते हैं, और ये घाव अक्सर जननांगों में होते हैं। पश्चिम में इन स्पष्ट घावों के बिना लोग चुपचाप बीमारी फैला रहे हैं। डा. प्लासाइड मबाला ने कहा इस अंतर के कारण मंकीपॉक्स पर वैश्विक स्तर पर नियंत्रण के लिए एकल प्रतिक्रिया रणनीति को अपनाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न देशों में अलग-अलग कदम उठाए जाने की जरूरत है। अमेरिका में मंकीपॉक्स के 2000 मामले मिल चुके हैं और चिंता की बात यह है कि सौ से अधिक लोग प्रतिदिन इससे संक्रमित हो रहे हैं। ब्रिटेन में मंकीपॉक्स संक्रमण के इलाज में जुटे डॉ. हग एडलर ने कहा कि समलैंगिक लोगों के बाहर गंभीर संक्रमण के अधिक मामले नहीं हैं। ब्रिटेन में संक्रमण हर दो हफ्ते में दो गुना हो रहा है। एडलर ने सवाल किया कि क्या मंकीपॉक्स को वैश्विक आपातकाल घोषित करने से इसके खिलाफ टीका उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना आपातकाल घोषित किए, जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
70