22 से 25 अगस्त को गूलरभोज के बौर जलाशय में होने वाली राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में टॉप-8 में आने वाली टीमें गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।गूलरभोज में होने वाली 33वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता को भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय खेलों का क्वालीफायर राउंड बना दिया गया है। अब इस प्रतियोगिता में टॉप-8 में आने वाले राज्यों की टीमें गुजरात में होने वाली 36वें राष्ट्रीय खेलों में सीधे प्रतिभाग करेंगी।22 से 25 अगस्त को गूलरभोज के बौर जलाशय में होने वाली राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में टॉप-8 में आने वाली टीमें गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि पहली बार ऐसा होगा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को लेकर खिलाड़ियों को क्वालीफायर राउंड खिलाया जाएगा।कहा कि भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से राज्य को बहुत बड़ी उपलब्धि दी गई है।
60