55
Adani Wilmer ने खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट की वजह से मूल्य में कमी का एलान किया गया है। कंपनी फार्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करती है। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी।धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान आयल के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा के लिए 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।