62
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में कम हो गई है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब 5761 रुपये सस्ता है। चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20804 रुपये सस्ती है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 174 रुपये सस्ता होकर 50493 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 410 रुपये लुढ़ककर 55204 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52007 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 56860 रुपये प्रति किलो हो गई है।