64
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज एक बार फिर से विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आज सुबह उड़ान भरी और वह रविवार 17 जुलाई तक भारत लौट आएंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल निजी दौरे पर गए हैं या आधिकारिक दौरे पर। गंतव्य भी ज्ञात नहीं है कि आखिर वे किस देश के दौरे पर जा रहे हैं।राहुल गांधी 17 जुलाई यानी संसद सत्र से पहले लौट जाएंगे। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और सत्र की समाप्ति 6 अगस्त को होगी। वहीं राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई और उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा। इसके अलावा सोनिया गांधी से 21 जुलाई को ईडी भी पूछताछ कर सकती है।