जगदलपुर :डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि सेनिटाजेशन और समन्वय के लिए स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बैठक लेकर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार की गई। आम जनता में डेंगू के कारण-लक्षण तथा बचाव के लिए जागरूकता फैलाने हेतु पॉम्पलेट का वितरण करने तथा सभी वार्डो में दवाई छिड़काव करने के संबंध में चर्चा की गई।