चावल खाने से मोटापा तेजी से बढ़ता है, हालांकि अगर सही तरीके से खाया जाए को वजन को कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको चावल पसंद हैं तो आप खाने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।
1) ज्यादा सब्जी, कम चावल- चावल खाने के लिए आपको 1/3 रूल को फॉलो करना चाहिए। चावल खाने का सही तरीका है कि आप एक भाग करी और दलिया और एक पोर्शन सब्जी या सलाद को खाएं। ऐसा करने से आपको लंबे समय तक भरा रहने में मदद मिलती है। अगर आप इसी तरह से खाते हैं तो आपको फाइबर भी अच्छी मात्रा में मिलता है।
2) खिचड़ी खाएं- जब चावल को जाल या सब्जी के साथ बनाया जाए तो ये प्रोटीन से भरपूर होता है। यही वजह है कि खिचड़ी एक इंडियन सुपरफूड है।
3) बासमती चावल को चुनें- बासमती चावल न केवल खुशबूदार होते हैं, बल्कि डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि इसे सही मात्रा में खाना जरूरी है।
आपके लिए खास
4) एक कटोरी में खाएं- जब भी आप चावल खा रहे हों तो इसे थाली की बजाय छोटी कटोरी में खाएं। ऐसे में आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं। अगर आप वजन बढ़ाए बिना चावल खाना चाहती हैं, तो एक चम्मच से ज्यादा न खाएं।
77
previous post