68
आयुक्त ने शिविर का लिया जायजा,लोगो की समस्याएँ को सुनी,राशन कार्ड व पेंशन का हुआ त्वरित निराकरण
दुर्ग/ नगर निगम सीमान्तर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्या के निराकरण के लिए सभी 60 वार्डों के कल्स्टर में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को वार्ड 49, 50, 51 एवं वार्ड का शिविर मुख्यमंत्री कार्यालय बोरसी में लगाया गया. शिविर मे निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने वार्ड पार्षद ज्ञानदास बंजारे,प्रेमलता साहू,गायत्री साहू व भास्कर कुंडले के मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनीं शिविर में कुल 401 आवेदन मिले,जिसमें 384 आवेदन मांग से संबंधित
शिविर में 17 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे. प्रधानमंत्री आवास योजना 21 आवदेन रहें,जिसे मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निराकरण करने के लिए प्रेषित किया गया. ओर सबसे ज्यादा 306 आवेदन आबादी पट्टे के मिले सक्षम अधिकारी को भेजा गया. बाकी अन्य विभाग से प्राप्त आवेदनों को पेंशन विभाग, लोककर्म विभाग, साफ-सफाई विभाग लायसेंस विभाग को त्वरित निराकरण हेतु भेजा गया।शिविर में उपस्थिति कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहायक अभियंता आर.के.जैनसहायक अभियंता शंकरदयाल शर्मा,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, सहायक अभियंता आर.के.पालिया,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,राजस्व अधिकारी नारायण यादव,जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उपअभियंता मोहित मरकाम, राजस्व प्रभारी योगेश सूरे।दिनांक 06 जून दिन सोमवार को वार्ड 53 एवं 54 के लिए प्राथमिक शाला पोटिया कला माता तालाब के पास जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें सड़क, नाली, सड़क बत्ती लाइट, गार्डन, सफाई,बड़े नालों की सफाई राशन कार्ड इत्यादि समस्याओं का समाधान किया जाएगा।संबंधित वार्ड के नागरिक इस शिविर में पहुँचकर लाभ उठाएं!