जल्द से जल्द सुगम यातायात का जनता को मिले लाभ:वोरा
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष आर. एन. वर्मा एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इससे यहां वार्ड नागरिको के अलावा लोगो के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी। साथ ही सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस क्षेत्र में डामरीकरण के लिए 30.98 लाख से सड़क डामरीकरण के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोविया, ऋषभ जैन,सहायक अभियंता शंकर दयाल शर्मा,उपअभियंता श्रीमती भारती ठाकुर,उपअभियंता करण साहू,भूमिपूजन के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियो द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।क्षेत्र वासियो के मांगो पर आज पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने वाली गली से होकर ब्राम्हण पारा से होते हुए गवली पारा,शनिचरी बाजार से गंजपारा लड्डू दुकान तक सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ शीघ्र कर दिया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगो को राहत मिलेगी।वही इससे उन्हें आने जाने में सुविधा होगी और समय की बजत होगी।लोगो को बरसात में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।