दुर्ग/ जिले में धमधा विकासखण्ड के अंतर्गत कार्यरत 45 संकुल एवं शिक्षकों का शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में 03 दिवसीय प्रशिक्षण बी.आर.सी. कार्यालय धमधा में संपन्न हुआ।
श्री जॉव जकारिया युनिसेफ के छत्तीसगढ प्रमुख ने शाला सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से आपदा एवं विपदा के समय किस प्रकार सावधानियां रखे, इसका प्रायोगिक परीक्षण किया।उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल शाला के सुरक्षा के लिए वरन् हमारे स्वयं व परिवार और आसपास के लोगों के सुरक्षा के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा। उन्होंने हिचकी दूर करना, हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज, लकवा आदि के समय किये जा सकने वाले तत्कालिक उपायों की जानकारी दी ।
मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहित शर्मा ने धमधा विकासखण्ड के सभी संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों को आपातकालीन आपदा से बचने के विभिन्न तरीकों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री विशाल वाधवानी ईमरजेंसी आफिसर यूनिसेफ श्री राहुल विश्वकर्मा स्टेट क्वाडिनेटर शाला सुरक्षा रायपुर श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग, श्री विवेक शर्मा ए. पी.सी. समग्र शिक्षा दुर्ग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री ए. के. खरे, विकासखंड स्रोत समन्वयक महावीर वर्मा, सहा. वि.खं. शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता देवांगन, कैलाश साहू शिक्षक मनोज साहू संकुल समन्वयक सिद्धार्थ भुवाल, किशोर तिवारी, विरेन्द्र देवांगन, बीरेन्द्र साहू उपस्थित थे।
68