स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में समर कैंप आयोजित होने से बच्चों में जबरदस्त उत्साह

by sadmin

प्रतिदिवस 550 बच्चों को किया जा रहा प्रशिक्षित
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र,छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली में आयोजित जिला स्तरीय सृजन समर कैम्प 2022 के प्रति बच्चों में जबरदस्त उत्साह हैै। समर कैम्प में बच्चों द्वारा समय का अच्छा सदुपयोग कर रहे हैं। उन्हें सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर मिल रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली में 25 मई 2022 से 15 जून 2022 तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जहां बच्चे विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में प्रशिक्षित हो रहे हैं। समर कैंप प्रत्येक दिवस प्रातः 07 से 10 बजे तक एवं सायं 4 से 7 बजे तक संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चों को स्पोकन इंग्लिश, केक एवं बेक, वेस्टर्न डांस, ड्रांईग एवं पेटिंग, फनी क्राफ्ट मेकिंग, योगा, ताईक्वाण्डो, बास्केट बाल, बेडमिंटन, सॉफ्ट टायस एवं क्लेपाट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को जिला प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प में लगभग 550 बच्चों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण लिया जा रहा है। प्रशिक्षण का सतत् मॉनिटरिंग कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के अलावा डिप्टी कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। मॉनिटरिंग के दौरान मॉनिटरिंगकर्ता अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में आयोजित विधाओं से प्रसन्न होकर सहयोग किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रति दिवस विभिन्न विधायों में ताईक्वाण्डो में 55, वेस्टर्न डांस में 150, क्लेपाट मेकिंग में 26, फनी क्राफ्ट मेकिंग में 34, स्पोकन इंग्लिश में 112, बास्केट बाल में 40, बेडमिंटन में 18, केक्स एवं बेक्स में 17, तबला एवं हारमोनियम वादन में 08, ड्राईंग एण्ड पेटिंग में 50 एवं योगा में 40 बच्चे कुल 550 बच्चों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment