15 जून तक आवेदन आमंत्रित
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें ऋण दिया जायेगा। जिसके लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से 15 जून 2022 शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु टर्म लोन योजना सीएचजी-265 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 5.00), स्व सहायता समूह(माइक्रो क्रेडिट योजना) सीएचजी-264 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 5.00), टर्म लोन योजना सीएचजी-270 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 3.00), स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी-263 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 3.00), आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना सीएचजी-272 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 2.00), स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी-269 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 2.00), स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी-268 लक्ष्य-01 (इकाई लागत लाख 1.00) उपरोक्त योजनाओं के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त ऋण योजनांतर्गत जिला कलेक्टोरेट स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में निःशुल्क आवेदन प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में सम्पर्क किया जा सकता है।
93