गरीब कल्याण सम्मेलन में पीएम मोदी कर रहे लाभार्थियों से बात

by sadmin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। रिज के मैदान में इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने लोगों की भारी भीड़ पहुंचीं है। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी शिमला में मौजूद रहेंगे, तो वहीं शेष वर्चुअल रूप से इसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment