रामनरेश सरवन ने वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ता के पद से दिया इस्तीफा

by sadmin

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पुरुष सीनियर और जूनियर टीम के चयनकर्ता पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 2024 तक जारी रहना था, लेकिन सरवन ने सोमवार (30 मई) को अचानक फैसला किया कि वे चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने सिर्फ पांच महीने अपने इस कार्यकाल में पूरे किए। नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले ये ऐलान हुआ है।जब तक क्रिकेट वेस्टइंडीज रिक्त पद के लिए एक नए उम्मीदवार की भर्ती नहीं करता, तब तक रॉबर्ट हेन्स ने अंतरिम आधार पर सरवन की जगह ले ली है। हेन्स, जो अपने खेल के दिनों में लेग स्पिनर थे, जूनियर पैनल में चयनकर्ताओं में से एक के रूप में भी काम कर रहे हैं। डेसमंड हेन्स सीनियर पुरुष टीम के मौजूदा चयन पैनल के प्रमुख हैं, जबकि मुख्य कोच फिल सिमंस भी इसका हिस्सा हैं।क्रिकेट वेस्टइंडीज यानी सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स निराश थे कि रामनरेश सरवन चयनकर्ता के रूप में अपना कार्यकाल जारी नहीं रह पाए, लेकिन उन्होंने इसके कारणों को भी समझा। उन्होंने रामनरेशन सरवन को इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया। रामनरेश सरवन वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 87 टेस्ट, 181 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment