57
मणिपुर के खोंगजोम के सपम मयाई लेइकाई में एक कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में थौबल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थौबल पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक निरीक्षण के लिए घटनास्थल वाली जगह की घेराबंदी कर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, जांच जारी है।