आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। राज्य के पलनाडु जिले में एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच भयानक टक्कर हुई है। इस सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और दस अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरजाला के डीएसपी जयराम के अनुसार घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।गुरजाला के पुलिस उपाधीक्षक जयराम ने कहा कि मिनीवैन श्रीशैलम से आ रही थी। दुर्घटना के समय मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि पलनाडु जिले में ये गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। इनमें छह लोगों की मौत हो गई। अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी ने कहा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और बचाव कार्य शुरु किया। घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।बता दें कि टक्कर के बाद लारी पलट जाने से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ के लारी के नीचे दबने से मौत की आशंका है।
76
previous post
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम मोदी की सौगात
next post