यूएई और आस्ट्रेलिया के बाद भारत इस साल दीपावली तक ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने जा रहा है। शुक्रवार को वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दिवाली तक दोनों देश एफटीए कर लेंगे। यह एफटीए अंतरिम नहीं होकर पूर्ण एफटीए होगा। उन्होंने कहा कि पहले यह सहमति बनी थी कि जिन आइटम के व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच कोई हिचक नहीं है, उनके लिए इस साल दिवाली तक एक अंतरिम एफटीए कर लिया जाए, लेकिन एफटीए वार्ता की तेज गति को देखते हुए अब इस साल दिवाली तक पूर्ण एफटीए हो जाएगा। इस साल दिवाली अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में है।भारत और ब्रिटेन के बीच वित्त वर्ष 2021-22 में 16 अरब डॉलर का व्यापार किया गया। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत भी की गई। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था दुनिया की पहले पांच में शामिल है।