अपनी कतर यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भारत-कतर बिजनेस गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नायडू चार से सात जून तक मध्य पूर्व के इस देश में होंगे। तीन देशों की उनकी यात्रा 30 मई से शुरू होगी। कतर से पहले वह गेबान और सेनेगल भी जाएंगे।सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. औसाफ सईद ने शुक्रवार को कहा, “इस बिजनेस गोलमेज सम्मेलन में शिरकत करने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल होंगे।”उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस सम्मेलन में स्थानीय चैंबर्स आफ कामर्स, कतर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और कतर बिजनेसमैन एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति की गैबान और सेनेगल यात्रा अफ्रीका के साथ भारत के जुड़ाव को गति देगी।