दिशा पाटनी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही

by sadmin

ब्यूटीफुल डांसर नोरा फतेही ने तमाम म्यूजिक वीडियो किए हैं और इस बात में कोई शक नहीं कि डांस के मामले में नोरा फतेही को टक्कर दे पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि अब वह धीरे-धीरे करके एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी जगह बना रही हैं। नोरा फतेही ने स्ट्रीट डांसर 3डी, बाटला हाउस, माय बर्थडे सॉन्ग और भारत जैसी फिल्मों में काम किया है और वह हर बार पब्लिक को इंप्रेस कर पाने में कामयाब रहती हैं। नोरा फतेही लंबे वक्त तक डांस में ही एक्टिव रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटीज को डांस सिखाया भी है। दिशा पाटनी भी इन सेलेब्स में से ही एक हैं।नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की डांस टीचर रह चुकी हैं। असल में नोरा फतेही और दिशा पाटनी का रिश्ता काफी करीबी है और दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। नोरा फतेही इंडस्ट्री में आने से पहले दिशा पाटनी को डांस सिखाया करती थीं और इसका सबूत मिलता है उस तस्वीर में जो नोरा फतेही ने काफी वक्त पहले दिशा पाटनी के साथ शेयर की थी। नोरा फतेही ने साल 2015 में दिशा पाटनी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- थैंक्यू दिशा बेबी इतने प्यारे और ‘बेस्ट टीचर गिफ्ट’ के लिए। हमेशा ही तुम्हारी डांस टीचर होने के लिए मुझे खुशी होगी। हैश टैग्स में नोरा फतेही ने दिशा पाटनी को अपनी बेस्ट स्टूडेंट और अपनी फेवरिट स्टूडेंट बताया था

 

Related Articles

Leave a Comment