‘भूल भुलैया 2’ को प्रमोट करने पुणे पहुंचे कार्तिक आर्यन

by sadmin

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही शानदार ओपनिंग की और दूसरा वीकएंड आते-आते यह सौ करोड़ी क्लब के करीब पहुंच चुकी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन इसे और भी ज्यादा सफल बनाने के लिए अब भी जमकर मेहनत कर रहे हैं और फैंस के बीच जाकर अपनी फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। अब इसी क्रम में वह मुंबई के पुणे पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों संग जमकर मस्ती की।कार्तिक आर्यन की पहले की कई फिल्में तो हिट थी हैं लेकिन भूल भुलैया 2 से वह एक स्टार के तौर पर खूब चमके हैं। फिल्म को तो दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है, साथ ही कार्तिक की लोकप्रियता में भी चार चांद लग गए हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बीते हफ्ते 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में कियारा आडवाणी, दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू, संजय मिश्रा, अश्वनी कलसेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुरानी स्टार कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव ने एक बार फिर सबको खूब हंसाया है।

 

Related Articles

Leave a Comment