83
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत इंदिरा मार्केट में स्थित दुकान एवं पार्किंग स्थित दुकान के अनियमितता के संबंध में सामान्य सभा द्वारा गठित जांच समिति की बैठक समिति अध्यक्ष ऋषभ जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में समिति सदस्य भोला महोबिया,अजय वर्मा,अरुण सिंह,विजेंद्र भारद्वाज एवं नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी एवं बाजार अधिकारी थान सिंह यादव उपस्थित रहे।इंदिरा मार्केट एवं पार्किंग स्थल पर स्थित 8 दुकानों के निर्माण एवं आवंटन पर हुई अनियमितता के संबंध में पार्षद भाष्कर कुण्डले के द्वारा उठाया गया था।जिसे ध्यान में रखते हुए सामान्य सभा द्वारा जांच समिति गठित की गई। जांच समिति द्वारा आज कार्यालय में दस्तावेज का परीक्षण कर दुकानों का स्थल निरीक्षण किया गया।जिसके आधार पर समिति अपना निर्णय लेगी।