बच्चो ने रंगोली से स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाएं उकेंरी तो किसी ने ब्रश चलाकर सफाई के महत्व को इंगित किया:

by sadmin
बच्चो ने रंगों के जरिये जगाई स्वच्छता की अलख:
दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा पूरे शहर में रैली और घर-घर संपर्क तथा जनता में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में जोन क्रमांक 04 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा दुर्ग में 18 मई 2022 को ड्राइंग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ड्राइंग प्रतियोगिता में 65 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर रंगों से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया एवं  रंगोली में  स्व सहायता समूह की 28  महिलाओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 56 की पार्षद कुमारी बाई साहू द्वारा स्वच्छता संदेश संबोधन में कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें अपने घर के कचरे को अलग-अलग कर सुखा कचरा एवं गीला कचरा को स्वच्छता दीदियों को दें।  इधर-उधर कचरा ना फेंके।बच्चो ने रंगोली से स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाएं उकेंरी तो किसी ने ब्रश चलाकर सफाई के महत्व को इंगित किया!कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य जी.आर.बंछोर का योगदान प्राप्त हुआ। एनयूएलएम टीम से मैनेजर मनीष त्रिपाठी, मुक्तेश कान्हे के साथ सभी सामुदायिक संगठक एवं सीआरपी की टीम ने कार्यक्रम का आयोजन किया तथा वार्ड वासियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment