इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए थोड़ा और सब्र करना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने अब इस फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म अब 29 जुलाई को रिलीज होगी। इससे पहले इसे 8 जुलाई को रिलीज करने की तैयारी थी।फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया नजर आने वाले हैं। जॉन और अर्जुन इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के लिए जॉन ने मोटी फीस वसूल की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए पठान से ज्यादा पैसे लिए हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर किया है। वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान एक बार फिर मोहित सूरी के हाथ में है। इससे पहले वह एक विलेन भी बना चुके हैं।