करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही करण ने जानकारी दी थी कि वह जल्द ही ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं। इस शो में करण बॉलीवुड के सितारों के साथ इंडस्ट्री की गॉसिप और उनके जीवन से जुड़ी चीजों पर बात करते हैं। शो के एलान के साथ ही फैंस में शो की गेस्ट लिस्ट जानने की भी उत्सुकता बढ़ गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शो भी का हिस्सा बनेंगे।शो को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। कहा जा रहा है कि शो के पहले गेस्ट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह होंगे। दोनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी को प्रमोट करने शो में आएंगे, तो वहीं ये भी खबर आ रही है कि जाहन्वी कपूर और सारा अली खान अपने एपिसोड की शूटिंग भी कर चुकी हैं। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी ‘कॉफी विद करण’ में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। वह अपनी फिल्म ‘लाइगर’ की कोस्टार अनन्या पांडे के साथ शो का हिस्सा बनेंगे।
68
previous post