बेमेतरा – कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार जिले के खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी श्री गीतेश दत्त मिश्रा, खाद्य निरीक्षक श्री दलेश्वर साहू, श्री विवेक मिश्रा व श्रीमती ज्योति साहू द्वारा बेमेतरा स्थित विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में घरेलु गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक उपयोग किये जाने के संबंध में जांच की गई।इस दौरान रायपुर रोड स्थित विक्कु चिकन राईस एंड बिरयानी सेंटर से 01 नग, मारवाड़ी हॉटल से 02 नग व छोटू पराठा सेंटर दुर्ग रोड से 03 घरेलु सिलेण्डर का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते हुए पाए जाने पर कुल 06 सिलेण्डर रेगुलेटर, पाईप मौके से जप्त किए गए। जप्त शुदा सिलेण्डर को मेसर्स विक्रम गैस एजेंसी के सुपुर्दनामें में दिया गया है। खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिससे उपभोक्ताओं को सही दर व समय पर घरेलु गैस प्राप्त होना सुनिश्चित हो सकें।
76