जो शाखाएं एडीएम नूपुर को सौंपी, उसका काम केवल दस फीसदी ही देखा क्योंकि उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा था, वे अपने भरोसे पर पूरी तरह खरी उतरीं

by sadmin

अच्छे अधिकारी अपने काम से जगह बनाते हैं उनका रिप्लेसमेंट होता है मुश्किलएडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के विदाई समारोह में अपने संबोधन में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहासक्ती में ओएसडी बनाई गई हैं श्रीमती पन्नादुर्ग. मैंने एडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को शिक्षा, स्वास्थ्य , चिटफंड जैसे संवेदनशील शाखाएं दीं, उनकी काबिलियत पर और क्षमता पर पूरा भरोसा था इसलिए मैंने इन शाखाओं में केवल दस फीसदी मानिटरिंग की। वे मेरे भरोसे पर पूरी तरह खरी उतरीं। यह बात कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने एडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के विदाई समारोह में कहीं। विदाई समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि अच्छे अधिकारी अपने काम से अपनी खास जगह बनाते हैं और अपनी पहचान छोड़ देते हैं। ऐसे में जब उनका स्थानांतरण होता है तब पहली दुविधा यह उपस्थित होती है कि उनके काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी किस प्रकार दूसरे अधिकारी को सौंपी जाए। इस मामले में एडीएम श्रीमती नूपुर राशि का कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में भी उन्हें सौंपे गये दायित्वों को पूरे मनोयोग से किया। अपने संबोधन में एडीएम श्रीमती पन्ना ने कहा कि दुर्ग में काम करने का अनुभव शानदार रहा है। यहां काफी कुछ सीखने को मिला। इंग्लिश मीडियम स्कूलों को अपग्रेड करने का जो दायित्व कलेक्टर सर ने सौंपा, उसे पूरा करने की कोशिश की। एनडीए की कोचिंग कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में आरंभ हुई और इसका अच्छा परिणाम रहा और एक स्टूडेंट ने अपने सपनों को पूरा किया। श्रीमती पन्ना ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसी सेवा में हैं जिसके माध्यम से हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में सार्थक कार्य कर सकते हैं। हो सकता है कि हमें अपने कार्यकाल में बड़ी सफलताएं न मिल पाएं लेकिन हमारे द्वारा किये गये छोटे-छोटे कार्यों से भी लोगों के जीवन में खुशहाली आ सकती है तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। अपने संबोधन में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने कहा कि आठ महीनों के कार्यकाल में श्रीमती पन्ना ने अपने सभी दायित्वों को बहुत अच्छे से निभाया। तेजी से निर्णय लिये और जिससे प्रशासनिक तंत्र कारगर तरीके से काम करता रहा। श्रीमती भोई ने कहा कि अच्छा प्रशासक समन्वय के साथ तेजी से काम कराता है और यह श्रीमती पन्ना की खूबी है। इस मौके पर अपने संबोधन में भिलाई निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि रिसाली चुनाव में उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से कार्य किया। अपने संबोधन में संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा ने कहा कि सर्जिकल वार्ड का कार्य जिस तेजी से मैडम ने कराया, वो प्रशंसनीय है। अपने संबोधन में दुर्ग आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने कहा कि मैडम ने अपनी प्रशासनिक दक्षता से सारे काम प्रभावी रूप से किये, उनसे सीखने को काफी कुछ मिला। अपने संबोधन में पीडब्ल्यूडी ईई श्री अशोक श्रीवास ने कहा कि एडीएम श्रीमती पन्ना ने उन्हें सौंपे सभी कार्य बहुत सरलता से किये और उनके साथ काम करने वाले लोग भी काफी सहज रहे। ये अच्छे प्रशासक का गुण है। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल ने किया। आभार प्रदर्शन एसडीएम श्री मुकेश रावटे ने किया। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment