अप्रैल में सर्विस सेक्‍टर का शानदार प्रदर्शन

by sadmin

देश के सर्विस सेक्‍टर का प्रदर्शन अप्रैल में शानदार रहा है। 5 महीनों में अप्रैल में इसमें तेज डिमांड आई। नवंबर के बाद कंपनियों ने बड़े पैमाने पर भर्ती की। यह तब है जब महंगाई की दर उच्‍च बनी हुई है। S&P Global India Services Purchasing Managers’ Index अप्रैल में 57.9 हो गया जो मार्च में 53.6 पर था। यह नवंबर के बाद सबसे ज्‍यादा है।S&P Global में इकोनॉमिक्‍स एसोसिएट डायरेक्‍टर पॉलियाना डी लिमा के मुताबिक रायटर्स के पोल में इसे 54 आंका गया था। 9 माह में देखें तो इंडेक्‍स 50 के ऊपर बना हुआ है। 2011-12 के बाद यह वित्‍त वर्ष अच्‍छा बना हुआ है। सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई डेटा ज्यादातर उत्साहजनक रहा। क्योंकि बढ़ती मांग से नए कारोबार और उत्पादन में वृद्धि हुई।

 

Related Articles

Leave a Comment