60
विमानन कंपनी को जल्द नया चेयरमैन मिलेगा। एयरलाइन ने वेंकटरमणी सुमंत्रन को नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया। इसके साथ ही इसमें बताया गया कि इंडिगो विदेशी विस्तार के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इंटरग्लोब एविएशन ने बुधवार चार मई को नियामकीय फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बीतेी 28 मई 2020 से काम कर रहे वेंकटरमणि सुमंत्रन को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशन राहुल भाटिया ने कहा कि प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम लाभ उठाने के बारे में वेंकटरमणि के ज्ञान का भंडार हमारे भविष्य के विकास में अत्यंत मूल्यवान साबित होगा। अपने 37 साल के करियर में, सुमंत्रन ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशिया में बड़े पदों पर काम किया है।