सेंसेक्स 57000 के पार खुला

by sadmin

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज थम गया है।  सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 486 अंकों की उछाल के साथ 57066 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।शुरुआती कारोबार में निफ्टी 195.30 अंकों के फायदे के साथ 17,149.25 के स्तर पर था। जबकि, सेंसेक्स 618.59 अंकों की उछाल के साथ 57,198.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे।

Related Articles

Leave a Comment