Elon Musk के अधिग्रहण को रोकने के लिए Twitter अपना सकता है Poison pill रणनीति

by sadmin

एलन मस्‍क ने Twitter को खरीदने के लिए ऑफर दिया है। हालांकि Twitter का बोर्ड इस डील के खिलाफ है। वह कथित तौर पर इसे और अधिक कठिन बनाने के लिए Poison Pill रणनीति पर विचार कर रहा है। बोर्ड Twitter को खरीदने के लिए एलन मस्क के 43 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव को अवांछनीय कदम मान रहा है। Twitter के निदेशक मंडल ने मस्क के Hostile takeover को ठुकराने के लिए सारे प्रयास शुरू कर दिए हैं।

प्वाइजन पिल दरअसल जासूसी की दुनिया से ली गई संज्ञा है। दुश्मन द्वारा पकड़े जाने पर प्वाइजन पिल खाकर जासूस अपनी जिंदगी खत्म कर लेते थे ताकि कोई उनसे पूछताछ न कर सके। पापा जॉन्‍स और नेटफ्लिक्स इस रणनीति को अपना चुके हैं। इन दोनों कंपनियों के टेकओवर की कोशिश की गई थी। पापा जॉन्‍स का मामला थोड़ा पुराना है लेकिन नेटफ्लिक्स 2012 में ऐसा कर चुका है। यह मौजूदा शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का अधिकार देता है। इससे नए साझीदार का Ownership interest Dilute हो जाता है।

Related Articles

Leave a Comment