कोरोना पाजिटिव होने के बाद स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर हुए वनडे सीरीज से बाहर

by sadmin

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच से पहले आस्ट्रेलिया टीम को झटका लगा है। दरअसल उसके स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर वनडी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार सुबह क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि एगर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वे दूसरे आस्ट्रेलिया खिलाड़ी हैं जो कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इससे पहले जोश इंग्लिस भी पाजिटिव पाए गए थे। टीम के फिजियो ब्रेंडन विल्सन भी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जबकि बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आइ है।

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही इंजरी के कारण वनडे सीरीज और आइपीएल से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया पहले ही स्टीव स्मिथ के वापस जाने के बाद सीमित स्क्वाड के साथ पाकिस्तान में मौजूद है।

Related Articles

Leave a Comment