आज सोने-चांदी के रेट में कमी आई है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोमवार के बंद भाव 51691 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 182 रुपये सस्ता होकर 51509 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट में 248 रुपये की गिरावट आई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 51509 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 248 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 67344 रुपये पर पहुंच गई है।
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51303 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 18 कैरेट सोने का भाव आज 38632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार के मुकाबले 22 कैरेटऔर 18 कैरेट सोना आज क्रमश: 167 रुपये और 106 रुपये सस्ता हुआ है।