नई दिल्ली । आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को नौ और उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस लिस्ट में एआईएमआईएम ने एक बार फिर ब्राह्मण कार्ड खेलकर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, लिस्ट के अनुसार लखीमपुर से उस्मान सिद्दीकी, शिकोहाबाद से प्रीति मिश्रा और डुमरियागंज से इरफान अहमद मलिक उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने अपने चार और उम्मीदवार घोषित थे। इस लिस्ट के अनुसार बस्ती जिले की रुदौली विधान सभा सीट पर डॉ। निहालुद्दीन, कुशीनगर जिले की पडरौना सीट पर जावेद यूनुस खान, फिरोजाबाद सीट पर बाबू सिंह उर्फ गोल्डी और कानपुर नगर सीट की शीशामऊ सीट से रिया सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया। मालूम हो कि एआईएमआईएम अब तक अपने 66 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर चुकी है। शिकोहाबाद विधानसभा सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। 1993 में मुलायम सिंह यादव इसी सीट से जीते थे। शिकोहाबाद स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में मुलायम सिंह यादव ने शिक्षा भी ग्रहण की थी। मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हरिओम यादव भी यहां से जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के डॉ. मुकेश वर्मा ने जीत दर्ज की थी। भाजपा को पहली बार 1996 में अशोक यादव ने इस सीट पर जीत दिलाई थी। इसके बाद अशोक यादव 2007 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी यहां से जीतने में सफल रहे हैं। छह निर्दलीय प्रत्याशियों को भी शिकोहाबाद के मतदाता विधानसभा भेज चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी का यहां अब तक खाता नहीं खुला है। 2017 में भाजपा की जीत का परचम फहराने वाले डॉ। मुकेश वर्मा को 87851 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के संजय कुमार को 77074 वोट मिले थे। मुकेश वर्मा ने 2012 का चुनाव बसपा से लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
42
previous post
पंजाब विधानसभा चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू को लगेगा झटका
next post