भारतीय जीवन बीमा निगम ने उपभोक्ताओं के लिए टर्म और निवेश उत्पादों के उच्चतम विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पॉलिसीबाजार के साथ हाथ मिलाया है। LIC बीते कई दशकों से बीमा उत्पाद उपलब्ध करा रही है। दोनों कंपनियों ने औपचारिक रूप से 3 फरवरी, 2022 को एकसाथ कारोबार शुरू किया।
इस समझौते के वक्त LIC उत्तर मध्य क्षेत्र, नई दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश भगत और पॉलिसीबाजारडॉटकॉम के CEO सरबवीर सिंह सहित दोनों कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट उपस्थित थे। सरबवीर सिंह ने कहा कि इस करार के साथ हमारा रणनीतिक उद्देश्य वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार करना है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश में जीवन बीमा सेगमेंट का नेतृत्व किया है और इसलिए यह करार लोगों तक व्यापक पहुंच प्रदान करेगा। हमें भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और हम सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि सरकार LIC को मार्च अंत में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराएगी। LIC के IPO को लेकर विवरण पुस्तिका को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्दी ही इसे बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के पास जमा कराया जाएगा। एलआईसी की विनिवेश राशि इस साल के बजट में शामिल है क्योंकि हमारा इसे 31 मार्च से पहले सूचीबद्ध कराने का लक्ष्य है। सरकार के लिए विनिवेश लक्ष्य हासिल करने को लेकर एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) काफी महत्वपूर्ण है।