बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाशद और उनके फैन्स बेहद खुश हैं। टॉप 3 फाइनलिस्ट में तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल पहुंचे थे। दोनों कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए एक्ट्रेस ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। देर रात तक फिनाले का प्रसारण हुआ जिसके बाद से तेजस्वी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। शो खत्म होने के बाद वह सेट से बाहर निकलीं। देर रात तेजस्वी घर पहुंचीं जहां उनका स्वागत किया गया। करण कुंद्रा ने वीडियो शेयर कर तेजस्वी के स्वागत के लिए की गईं तैयारियों की झलक दिखाई है। तेजस्वी लूज टीशर्ट और लोअर में नजर आ रही हैं। उन्होंने फोन लिया है जबकि करण उनका वीडियो बनाते हैं। बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर जो पहला पोस्ट किया है वह उनके माता-पिता के साथ है। उन्होंने लिखा- शुक्रिया #TejaTroops और सभी को, जिनके बिना यह पॉसिबल नहीं हो पाता। बहुत ही चुनौती भरी यात्रा के बाद यह किसी सपने के सच होने जैसा है। ट्रॉफी अब घर आ गई है।