टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15′ की ट्रॉफी तेजस्वी प्राकाश ने जीत ली है। उन्होंने फाइनल में करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को हराकर ये जीत हासिल की है। फिनाले में टॉप 2 में तेजस्वी और प्रतीक के बीच कड़ी टक्कर थी। शो में मौजूद सभी लोग प्रतीक को विनर मान रहे थे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी प्रतीक के नाम के ही चर्चे थे। घर में आए गेस्ट से लेकर सेलेब्स तक, हर किसी की जुबान पर प्रतीक का नाम था। पर ऐसा हो ना सका। 3 महीने बिग बॉस के घर में कड़ी परिक्षा देने के बाद तेजस्वी ने ये शो जीत लिया और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख की प्राइज मनी मिली है। इस सीजन के टॉप 4 में करण कुंद्रा और निशांत भट्ट ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन निशांत ने ऑप्शन में दिए गए 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था। और बिग बॉस के मंच से नागिन-6 शो और उसकी लीड एक्ट्रेस का भी अनाउंसमेंट किया गया है। इस शो में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ही नागिन के किरदार में नजर आएंगी। शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
49