दुर्ग.नगर पालिक निगम की टीम पोटिया क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई करने शहर में लगातर भ्रमण कर रही है। आज पोटिया में कार्यवाही शुरू की और प्रतिबंधित प्लास्टिक डिपोजल को जब्त किया। प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए आयुक्त हरेश मंडावी ने निर्देश दिए है। शहर के हर क्षेत्र में अभियान चलाया जाए।
आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है इसके लिये उन्होंने बाजार व राजस्व विभाग की टीम बनाई गई है जो निरन्तर शहर क्षेत्र में झिल्ली, पन्नी, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। दिन के अलावा रात्रि में भी टीम मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के लिये गठित टीम ने 5 लोगों से डिस्पोजल झिल्ली पन्नी जब्ती कार्यवाही इस कड़ी में वार्ड 54 पोटिया आहता 500 रुपए,वार्ड 39 मैला गढ्ढा आहता 500 रुपए,मां शक्ति प्लास्टिक दुकान 200 रुपये,
चन्द्राकर बैलर अवैध व्लास्टिक झिल्ली 100 रुपए एवं फल दुकान झिल्ली पन्नी पर 100 रुपए कुल 1400 सौ रुपए राशि जुर्माना लगाया गया व चेतावनी दी गई दोबारा पाया जाने पर अधिक जुर्माना किया जाएगा।साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं कैरी बैग को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान नोडल अधिकारी जावेद अली, राजस्व अधिकारी नारायण यादव,थानसिंग यादव,ईश्वर वर्मा,साकेत धर्मकार, निलसिंह परिहार व आदि शामिल थे
52