दुर्गं .नगर पालिक निगम स्वस्च्छ्त सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयुक्त हरेश मंडावी ने गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग रखने का नियम लागू।
आयुक्त ने लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लोगों को इस व्यवस्था को अपनाने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोषियों पर जुर्माना लगाए जाने की बात कही है.
स्वच्छ भारत मिशन 2022 के तहत नगर निगम ने पहले से ही दो अलग-अलग डस्टबीन लगाकर गीला कचरा व सूखा कचरा जमा करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही घर-घर से कचरा कलेक्शन सिस्टम के तहत भी गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग कलेक्ट किया जाने लगा है, गीला सूखा कचरा अलग नही करने पर नोडल अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में सफाई दरोगा सुरेश भारती व टीम द्वारा वार्ड 52 गणपति विहार कालोनी के नागरिको में श्रीमती उर्मिला सेंगर, श्रीमती विद्या बंजारे, प्रशांत चंद्राकर,अभिषेक पटेल,प्रशांत साहू, के एस भाटिया, श्रीमती शमिनी त्रिपाठी, श्रीमती निधि खन्ना,नवनीत जेफ्रीस,दुष्यन्त नागवंशी इस सभी से 50 – 50 रुपये 10 लोगो से कुल 500 रुपए किया गया जुर्माना।
बता दें कि इससे पहले पूरी प्रक्रिया में निगम के स्वच्छ्ता दीदियों को गीला व सूखा कचरा को अलग करने में मशक्कत करनी पड़ती थी. आम लोगों से घर का कचरा देते समय गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर देने का फरमान लगातार जारी कर दिया. लोगों को यह हिदायत दी गई कि जो ऐसा नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उनसे ही गीला व सूखा कचरा अलग करवाया जाएगा. इस नई व्यवस्था के लिए निगम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
51