गरियाबंद। ग्राम जंगल धवलपुर के पंचायत में पदस्त रोजगार सहायक को हटाने ग्रामीणो ने गरियाबंद कलेक्टर और सीईओ को ज्ञापन सौपे।ज्ञापन के आधार पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत जंगलघवलपुर के रोजगार सहायक ईश्वर दिवान द्वारा मनरेगा कार्य में घोर लापरवाही किया जाता है।ग्रामीणो के द्वारा कार्य के लिए मांग पत्र भरा जाता है । लेकिन रो . सहायक उक्त मांग पत्र को जनपद मनरेगा शाखा तक जमा नहीं करता । एवं पुछने पर यह कहता है कि इस सप्ताह कार्य नहीं करना जो कार्य पिछले सप्ताह किये हो उस कार्य को इस सप्ताह भरा जायेगा यह पहली बार नहीं हुआ है । आये दिन ऐसे होता है और कार्य स्थल पर बुलाने पर नहीं आता है और न हीं बैठक रखने पर हमारे द्वारा रोजगार सहायक को ग्राम सभा में भी उक्त बातों को रखा गया था तब ग्राम रोजगार सहायक ने 10 दिवस के भीतर अपने कार्यशैली को सुधारने का आश्वासन किया था परन्तु उनके कार्य शैली में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । जिससे ग्रामवासी चाहते है कि लापरवाह रोजगार सहायक को हटाकर नये रोजगार सहायक की भर्ती करने के साथ ही दो मेट खोमन नेताम पिता धरमसिंग एवं विष्णु नेताम पिता खेमसिंग को भी हटाने की मांग किये ।
73