236
राजनांदगांव। श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा – 2021 में राजनांदगांव के बालक चौबे बंधुओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दक्ष चौबे व अमल चौबे ने अपने कोच नेशनल शतरंज प्लेयर रजनीकांत बख्शी के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौजूद दर्शकों के साथ ही निर्णायकों ने भी दोनों के ही खेल की प्रशंसा की।