धमतरी। पुलिस कार्यालय धमतरी में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का तीसरा सप्ताह रहा. जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में जमीन के पैसा लेन-देन का मामला,जमीन का आपसी मामले,नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत ज्यादा मिले है। आन लाईन ठगी एवं अन्य कुल 28 शिकायत प्राप्त हुए। नक्सल पिड़ित परिवारों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने एवं समस्याओं के निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
जनदर्शन में साथ आए छोटे बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा चॉकलेट दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा पूर्व में भी जन समस्याएं सुनकर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाता रहा है। इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे। आज के जनदर्शन में अनु.अधिकारी पुलिस कुरुद अभिषेक केशरी शिकायत शाखा एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।
92