PUBG प्रेमी बेटे ने खुद रच ली किडनैप की साजिश, और फिर…

by sadmin

अंबिकापुर। तीन दिन पूर्व से शहर के शंकरघाट क्षेत्र से लापता युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। युवक ने स्वयं के अपहरण का स्वांग रचकर हाथ-पैर बांधकर रखने तथा मुंह में सेलो टेप चिपका हुआ वीडियो परिजन के पास भेजा था। इसके अलावा युवक ने मोबाइल में वॉइस काल कर आवाज बदलकर 4 लाख रुपए फिरौती की मांग भी परिजन से की थी। पुलिस ने इस मामले को अपहरण (Kidnapping) तथा फिरौती की बात को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थे। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक को बिलासपुर के एक होटल में ट्रेस किया, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

शहर से लगे ग्राम सोनपुर कला शंकरघाट निवासी सुनील विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र वासु उर्फ वंश विश्वकर्मा परिजनों को बिना बताए घर से 10 दिसम्बर को लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले में गुम इंसान का मामला दर्ज किया था। परन्तु मामले में नया मोड़ तब आया जब युवक का एक वीडियो परिजनों के मोबाइल में मिला, जिसमें उसका हाथ-पैर बंधा हुआ नग्न वीडियो था तथा परिजनों से युवक के बदले 4 लाख रुपए की मांग वीडियो में की जा रही थी। इस वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब युवक के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पबजी गेम (PUBG Game) खेलने का शौकीन था तथा उसके सिर पर गेम में एक करोड़ जीतने का जूनून सवार था। उसने अपनी पल्सर बाइक भी 30 हजार में बेच दी थी तथा गेम में काफी पैसे हारने के बाद घर से 15 हजार रुपए लेकर भाग गया था। पुलिस को इसके बाद ही पूरा मामला समझ में आने लगा था। पुलिस ने युवक की लोकेशन जांच कराई तो उसके बिलासपुर में होने की जानकारी मिली। साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस ने बिलासपुर के करीब 150 होटल व लॉज की जांच की जिस पर उक्त युवक होटल टोपाज में मिल गया।

Related Articles

Leave a Comment